
कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के एक युवक दीपू चक ने पत्नी को बुलवाने के लिए दो बच्चों को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया युवक पत्नी के चले जाने से था नाराज, सिरफिरा युवक दीपू चक कभी खुद को तो कभी बच्चों को गोली से मारने की धमकी देता रहा।
8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मुठभेड़ में पुलिस द्वारा युवक को गिरफ्तार कर बच्चों को मुक्त कराया गया। 13 वर्षीय बच्ची मां से बात करने के बहाने अपनी सूझबूझ से दीपू को चकमा देने में कामयाब रही और बाहर निकल आई, बच्ची ने बाहर आकर लोगों को दीपू के हाथ में तमंचा होने की जानकारी दी जिससे की सभी की जान हलक में आ गई। पुलिस अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद अधिकारियों की युवक से बंधक बच्चों को छोड़ने की बात होती रही परंतु दीपू महिला से मिलने की जिद पर ही अड़ा रहा, युवक कभी बच्चों को गोली मारने की बात कहता तो कभी बच्चों के सिर पर तमंचा लगाकर भेजा उड़ाने की धमकी देता।

छिबरामऊ की काशीराम कॉलोनी में ब्लॉक नंबर 84 के भूमिटल पर बच्चों के रोने चिल्लाने की आवाज सुनते ही कॉलोनी के लोग जमा होने लगे और बच्चों को बंधक मुक्त करने के लिए दीपू से मिन्नते करने लगे,कई बार समझाने के बावजूद भी अदीपू ने गेट नहीं खोला । पुलिस के आला अधिकारियों ने आपात स्थिति के लिए मौके पर ही चिकित्सा व्यवस्था के लिए एंबुलेंस और डॉक्टर की टीम को बुला लिया, परंतु देर शाम एसओजी टीम और पुलिस अधिकारियों की टीम कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को बंधक मुक्त करने में कामयाब रही।
ज्ञात रहे कि युवक ने चार माह पहले दो बच्चों की मां से के साथ कोर्ट मैरिज की थी उसके बाद दोनों दिल्ली रहने लगे वहां से महिला बिना बताए ही लापता हो गई और फोन भी बंद कर लिया। महिला के पहले पति की मौत हो चुकी है और उसके 13 साल की एक बेटी और 8 साल का एक बेटा है।
एसपी अजय कुमार ने बताया कि सुबह करीब 11:30 बजे दीपू अपनी पत्नी की तलाश में उसके मायके पहुंचा और दोनों बच्चों को कमरे में बंधक बना दिया। शाम करीब 7:00 प्रशासन ने पत्नी को बुलवाने का आश्वासन युवक को दिया, उसके बाद ही दीपू ने बेटे को बाहर आने दिया।
इसी बीच एसओजी प्रभारी दीपू को पकड़ने के लिए दौड़े तो उसने तमंचे से फायर कर दिया गोली एस ओ जी प्रभारी के हाथ को छूते हुए निकल गई पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दीपू के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार किया गया।

एसपी कन्नौज ने बताया की दीपू के पास से एक तमंचा और साथ कारतूस बरामद हुए हैं।
